आज कल हर घर में फोन होता है.



लोग फोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए तरह-तरह के फोन कवर और



फोन स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाते हैं. वास्तु के मुताबिक,



मोबाइल का वॉलपेपर आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है.



फोन को गंदे हाथ या जूठे हाथों से छूते हैं.



इसलिए भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.



फोन वॉलपेपर में कांटे, झाड़ियों और सूखे पेड़ों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.



माना जाता है कि इस तरह के वॉलपेपर से नेगेटिविटी पैदा होती है.



फायर सीन या तूफान, बाढ़ आदि की तस्वीरों को फोन का वॉलपेपर नहीं बनाना चाहिए.



दहाड़ते हुए शेर जैसे हिंसक जानवरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.