मनी प्लांट को लगाने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इसे कभी भी पश्चिम या फिर उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. मनी प्लांट के पौधे की बेल कभी भी जमीन पर नहीं छूनी चाहिए. अगर इसके पत्ते सूख जाते हैं या फिर पीले रंग के हो जाते हैं, तो इसे तुरंत हटा दें. मनी प्लांट का पौधा भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए. मनी प्लांट को लकी माना जाता है. मान्यता है कि इसे लगाने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती. मनी प्लांट को घर के अंदर लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार, इसे घर के बाहर रखना अशुभ माना जाता है.