वास्तु दोष हो तो वैवाहिक जीवन में खटास आ जाती है. वास्तु टिप्स से वैवाहिक जीवन सुखी बन सकता है.

बेडरूम का बेड लोहा या फिर किसी धातु का न बना हो. पति-पत्नी को लकड़ी से पलंग पर सोना चाहिए.

बेडरूम में एक फूलों का गमला रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

पति-पत्नी दोनों ही इस गमले का ख्याल रखें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है.

अगर बेडरूम में आईना हो तो कुछ बात का ध्यान रखें. सुबह सोकर उठते ही सीधी नजर इस आईने पर नहीं जानी चाहिए.

पति-पत्नी के बेड पर हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए. दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के बीच दूरी आती है.

बेडरूम की दीवारों को हमेशा हल्के रंग से पेंट करवाना चाहिए. कमरे में पर्याप्त रौशनी और सुगंध रखना चाहिए.

विवाहित जोड़े जिस कमरे में सोते हों, उस कमरे में नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए.

बेडरूम में कभी भी जाल न जमने दें. जालों से जीवन में नकारात्मकता आती है.