वास्तु दोष हो तो वैवाहिक जीवन में खटास आ जाती है.

वास्तु दोष हो तो वैवाहिक जीवन में खटास आ जाती है. वास्तु टिप्स से वैवाहिक जीवन सुखी बन सकता है.

ABP Live
बेडरूम का बेड लोहा या फिर किसी धातु का न बना हो.

बेडरूम का बेड लोहा या फिर किसी धातु का न बना हो. पति-पत्नी को लकड़ी से पलंग पर सोना चाहिए.

ABP Live
बेडरूम में एक फूलों का गमला रखना चाहिए.

बेडरूम में एक फूलों का गमला रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

ABP Live
पति-पत्नी दोनों ही इस गमले का ख्याल रखें.

पति-पत्नी दोनों ही इस गमले का ख्याल रखें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

ABP Live

बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है.

ABP Live

अगर बेडरूम में आईना हो तो कुछ बात का ध्यान रखें. सुबह सोकर उठते ही सीधी नजर इस आईने पर नहीं जानी चाहिए.

ABP Live

पति-पत्नी के बेड पर हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए. दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के बीच दूरी आती है.

ABP Live

बेडरूम की दीवारों को हमेशा हल्के रंग से पेंट करवाना चाहिए. कमरे में पर्याप्त रौशनी और सुगंध रखना चाहिए.

ABP Live

विवाहित जोड़े जिस कमरे में सोते हों, उस कमरे में नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए.

ABP Live

बेडरूम में कभी भी जाल न जमने दें. जालों से जीवन में नकारात्मकता आती है.

ABP Live