वास्तु के अनुसार अगर हम सभी काम करें तो इससे



बहुत लाभ मिलेगा तो आइए जानते हैं धन लाभ के लिए क्या करें



धन को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.



माँ लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें.



घर के लिविंग रूम में दौड़ते हुए घोड़े की पेंटिंग टांगे.



झाड़ू को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि आपका पैर ना लगे.



दिन में घर के सभी खिड़की दरवाजे खुले रखें.



पूरे घर में अच्छी तरह सफाई करके रखें.



आप घर के ईशान कोण में एक एक्वेरियम रखें शुभ होगा.



कुबेर भगवान की मूर्ति घर के उत्तर-दिशा में रखें.



प्रतिदिन सुबह उठकर पीपल के पेड़ में जल दें.