जब हम सोचते हैं कि घर की साज-सज्जा कैसे करें



और घर को बहुत ही खूबसूरत कैसे सजायें, तो तुरंत दिमाग में रंग-बिरंगे पर्दे ही आतें हैं.



इस प्रकार आप चुन सकते हैं,की किस रंग के पर्दे वास्तु के हिसाब से ठीक होंगे या नही.



वास्तु अनुसार लाल रंग के परदों को घर की दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं, वह बहुत शुभ माने जातें है.



वास्तु अनुसार पीले रंग के परदों को घर के मन्दिर में लगा सकते हैं, वह बहुत ही शुभ माने जाते हैं.



वास्तु अनुसार घर की पूर्व दिशा में हरे रंग के पर्दे लगा सकते हैं, उससे घर में पॉजिटिवीटि आयेगी.



वास्तु अनुसार सफेद रंग के पर्दे घर की पश्चिमी दिशा मे लगा सकते हैं, वह स्वछता, सादगी का प्रतीक होते हैं.



वास्तु अनुसार नारंगी रंग के पर्दे आप अपने लिविंग रूम, पूजा घर में लगा सकते हैं, वह वस्तु के हिसाब से उचित होते हैं.



वास्तु अनुसार गुलाबी रंग के पर्दे बेडरूम में लगा सकते हैं, उससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है.



वास्तु अनुसार नीले रंग के पर्दे घर की उत्तर दिशा में लगा सकते हैं, उससे घर में लड़ाइ झगड़े कम होगें.