खाने का स्वाद बढ़ाने वाले लाल मिर्च व्यक्ति की सोई किस्मत जगा सकता है. ज्योतिष में लाल मिर्च के कई लाभकारी टोटके बताए हैं.

शनिवार या मंगलवार रात शत्रु के नाम से सूखी लाल मिर्च 7 बार सिर से वार कर जमीन में गाढ़ दें. मान्यता है इससे शत्रु बाधा दूर होती है.

मिट्टी के 3 दीयों में पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिया, हर दीये में एक लाल मिर्च रखकर व्यापार वाली जगह रख दें.

इस उपाय से बिजनेस में आ रही हर बाधा का नाश होगा और व्यापार दोगुनी रफ्तार से तरक्की करेगा.

नजर दोष से बचने के लिए 7 लाल मिर्च बच्चे के सिर से 7 बार सीधे, 7 बार उलटे क्रम में वार लें और फिर इसे आग लगा दें.

एक बर्तन में पानी में 21 लाल मिर्च के बीज डालकर सिरहाने रख लें सुबह 7 बार बर्तन को सिर से वार कर पानी को फेंक दें.

ये उपाय बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. नकरात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सुख-शांति आती है.

किसी शुभ काम में बार-बार अड़चन आ रही है तो घर से निकलने से पहले 5 सूखी लाल मिर्च दहलीज पर रखें और इसके बाद घर से बाहर निकलें.