घर में आर्टिफिशियल फूल रखना वास्तु में अशुभ माना गया है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

बोनसाई घर में रखने का चलन है, लेकिन वास्तु अनुसार ये घर के सदस्यों की प्रगति में रूकावट बनते हैं. इन्हें बाहर कर दें.

कपास का पौधा आंगन में लगाना शुभ नहीं माना गया है. कहते हैं इससे धन और तरक्की में बाधा आ सकती है.

आंगन में इमली का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इसमें बुरी शक्तियों का वास होता है. इससे दुर्भाग्य आता है.

नागफनी, कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे भी घर में लगाना अशुभ होता है. इससे नेगेटिव एनर्जी आती है, परिवार में क्लेश होता है.

मेहंदी का पेड़ औषधी का खजाना है लेकिन इसे घर में नहीं लगाना चाहिए. ये घर के लिए अशुभ होता है.

पीपल का पेड़ पूजनीय है लेकिन इसे घर आंगन में नहीं लगाएं.

बरगद के पेड़ को घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता. इसकी जड़े दूर तक फैलती है जो घर को नुकसान पहुंचा सकती है.