शास्त्रो के हिसाब से घर सजाने के कई नियम बताए गए हैं.



जो घर में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं.



इन फूलों और पौधों को घर में लगाने से विचार पॉजिटिव रहतें है.



चलिए आपको कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताते है.



जो घर में सकारात्मकता का संचार करते हैं.



तुलसी- यह पौधा पूजनीय और औषधि के रूप के लिए माना जाता है.



मनी प्लांट- यह पौधा पॉजिटिविटी और धन के लिए अच्छा है.



पीस लिली- इस पौधे को शांति और सुख समृद्धि के लिए अच्छा में माना जाता हैं.



जैस्मिन- वास्तुशास्त्र में यह पौधा ताजगी और स्ट्रेस रीलिजिंग के लिए अच्छा हैं.



गुलाब- शांति, प्रेम और पॉजिटिव वातावरण के लिए अच्छा है.