भावेश बालचंदानी आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
भावेश ने सीरियल वीरा में छोटे रणविजय का किरदार निभाया था
भावेश ने शो में अपने क्यूट अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था
टीवी सीरियल के अलावा वो फिल्म और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं
लेकिन कुछ समय से एक्टर टीवी की दुनिया से दूर हैं
दरअसल एक्टर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए काम से ब्रेक लिया हुआ है
छोटे रणविजय उर्फ एक्टर भावेश अब 22 साल के गबरु जवान हो गए हैं
भावेश बालचंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है
वो अपने बारे में अपने फैंस को पोस्ट के जरिए अपडेट करते रहते हैं