Poison और Venom दोनों ही जहर होते हैं लेकिन दोनों के बीच एक बड़ा अंतर होता है Poison और Venom दोनों से आपकी मौत हो सकती है लेकिन Venom उसे कहा जाता है, जिसे आपकी बॉडी में इंजेक्ट किया जाए Poison वो है जिसे खाने पर आपकी मौत हो सकती है इसे आसान शब्दों में समझते हैं Poisonous वो जीव होते है जिनको खाने या छूने से मौत हो सकती है जैसे कुछ चमगादड़ को खाने से जहर शरीर में जाता है Venomous वो जीव होते है जिसके काटने पर शरीर में जहर इंजेक्ट होता है जैसे सांप या बिच्छू के डंक से जहर शरीर में जाता है