मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे मीडिया के सवालों से घिरी नजर आईं प्रोमो में देखा गया है कि अंकिता और मन्नारा के कैरेक्टर को लेकर सवाल पूछा गया है अंकिता से पूछा गया कि आपको लगता है कि मन्नारा जानबूझकर विक्की से बात करती हैं ताकि आपको बुरा फील करा सके अकिंता बोलती है हां जानबूझकर बीच में घुसती है उसकी ये आदत है अंकिता कहती हैं जब मन्नारा को किसी से समस्या होती है वो उसके बारे में इतना गंदा बोलती हैं जिसकी कोई हद नहीं होती मुनव्वर भी अंकिता की बातों से सहमत नजर आते हैं फिर मन्नारा जवाब देती हैं विक्की भैया के मोजे सूंघो ये सब इन्होंने बोला है अब अंकिता अपने आप को बचा नहीं सकती हैं