अंकिता-विक्की के बीच शो की शुरुआत से ही काफी लड़ाइयां हो रही हैं हाल ही में दोनों के बीच फिर बहस होती दिखी प्रोमो में अंकिता विक्की एक दूसरे से दूर बैठे नजर आये अंकिता विक्की को कहती हैं कि उनके सब दोस्त बन गए हैं जिस पर विक्की कहते हैं कि वे हमेशा से ही ऐसे थे जवाब देते हुए अंकिता कहती हैं कि लेकिन पहले वो उन्हें नजरअंदाज नहीं करते थे अंकिता की इस बात से विक्की थोड़े नाराज होते हुए भी नजर आये विक्की ये भी कहते हैं कि जब उन दोनों को साथ ही रहना था तो वे शो में क्यों आये इससे पहले विक्की-अंकिता के बीच गरम पानी को लेकर भी लड़ाई हुई थी दोनों की लड़ाइयां देख फैंस को उनके रिश्ते को लेकर डर लग रहा है