क्या विक्की जैन से तलाक लेंगी अंकिता लोखंडे

बिग बॉस के घर में हमेशा ही अंकिता और विक्की को लड़ते देखा गया है

अब शुक्रवार के एपिसोड में एक बार फिर कपल को उनके रिश्ते पर बात करते देखा गया

इस एपिसोड में अंकिता ने कहा कि उनका मन भर गया है

अब उन्हें महसूस नहीं होता है कि उन्हें विक्की के साथ की जरूरत है

लेकिन अब शादी कर ली है तो निभानी पड़ेगी, इसपर विक्की ने कहा

शो पर ऐलान कर देना चाहिए आपको कि आप मुझसे तलाक ले रही हैं

उनकी इस बात का जवाब अंकिता ने बेहद खास अंदाज में दिया

बीबी में रोस्ट सेशन के दौरान अंकिता ऐलान करते हुए बोलीं

विक्की मैं तुझे तो छोडूंगी नहीं और कभी भी नहीं छोडूंगी

जिसे सुनकर अंकिता के पति काफी खुश हो जाते हैं