बिग बॉस में विक्की जैन मीडिया के सवालों का जवाब देते नज़र आए पत्रकारों ने उनसे अंकिता लोखंडे से रिश्ते पर कई सवाल किए एक जर्नलिस्ट्स ने कहा, 'जब आप आए थे ग्रीन फ्लैग हस्बैंड थे, लेकिन अब आप पूरी तरह से रेड फ्लैग हस्बैंड दिख रहे हैं' 'आप जो कहते है मैंने ये किया, मैंने वो किया, मैंने फाइनेंशली सपोर्ट किया ये सब आप अपनी अपनी बीवी के लिए ही तो कर रहे हैं' 'कहीं न कहीं ये प्लेटफॉर्म आपको अंकिता की वजह से ही तो मिला है, वो क्रेडिट देते हुए आप नहीं दिखे' सवाल सुनकर विक्की जैन का चेहरा पूरी तरह से उतरा हुआ नज़र आया. उन्होंने कहा कि नहीं, मैंने थैंक्यू बोला था इसे की, मैं आपकी वजह से ही यहां पर आया हूं इसके बाद एक पत्रकार ने विक्की से पूछा कि आपने मुनव्वर को कहा था कि मेरे यहां दो सौ लोग काम करते हैं आपको किस बात का घमंड है, कोयले की खदान होने का या फिर अंकिता लोखंडे के पति होने का? इसपर विक्की कहते हैं कि अंकिता लोखंडे का पति और कोयले की खदान मुझे दोनों का घमंड है