अंकिता और विक्की की जोड़ी अब तक बिग बॉस में नजर आ रही थी

लेकिन अब विक्की शो से बाहर हो गए हैं

विक्की जैन बिग बॉस 17 के टॉप 5 में शामिल नहीं हो पाए

विक्की फिलहाल अपने घरवालों के साथ अपनी जर्नी को सेलिब्रेट कर रहे हैं

ऐसे में विक्की की बहन वर्षा ने भाभी अंकिता का एक वीडियो शेयर किया है

जिसमें अंकिता फैंस को शुक्रिया कह रही है.

और अंकिता खुद को सपोर्ट करने की अपील कर रही है

बिग बॉस का फिनाले 28 जनवरी को होना है

इसके अलावा विक्की का वीडियो भी वर्षा ने शेयर किया है.

अंकिता की जेठानी ने भी वीडियो शेयर कर अंकिता को विनर बनाने की अपील की है