विक्की-कटरीना देश के काफी पसंदीदा कपल्स में से एक हैं

हाल ही में विक्की की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है

वायरल वीडियो में विक्की अपनी शादी के बारे में बात कर रहे हैं

वीडियो अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति से है

शो में एक महिला विक्की से उनके शादी के मेन्यू के बारे में पूछती है

जिसमे विक्की कहते हैं कि ब्रेकफास्ट का मेन्यू उन्होंने तय किया था

विक्की ने कहा कि ब्रेकफास्ट में छोले भठूरे और आलू के परांठो का होना जरूरी था

आगे मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि डिनर कटरीना ने तय किया था

क्योंकि किसी कारणवश पंजाबियों को 8 के बाद पता नहीं चलता कि वे क्या खा रहे हैं

विक्की की इस बात पर अमिताभ समेत सब जोर से हंसने लगे