विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के चर्चित कपल हैं

लोग इनकी लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं

विक्की ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से की है

एक्टर ने आगे की पढ़ाई मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की

एक्टर ने बैचलर की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्यूनिकेशन में हासिल की

विक्की ने एक्टिंग स्किल किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से सीखे हैं

वहीं कैटरीना ने स्कूली एजुकेशन नहीं ली है

अलग अलग देश में ट्रैवल करने के कारण एक्ट्रेस ने होमस्कूलिंग की है

वे अपनी मां और ट्यूटर के जरिए पढ़ी हैं

कैटरीना ने लंदन में कॉलेज से भी ड्रॉपआउट कर लिया

विक्की की वाइफ ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है

बी-टाउन के इस फेम कपल की फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं