बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर हैं विक्की कौशल शादी के तुरंत बाद विक्की कौशल मुंबई के जुहू में अपने नए घर में शिफ्ट हो गए थे वे जुहू के राजमहल में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं उनका किराए का यह 4BHK अपार्टमेंट आठवीं मंजिल पर है विक्की कौशल का यह घर 5000 वर्ग फुट में फैला हुआ है विक्की और कैटरीना के घर का बालकनी व्यू बहुत अच्छा है सी फेसिंग घर और बालकनी में ग्रीनरी कमला लग रहा है विक्की और कैटरीना के घर में एक बड़ा लिविंग रूम है घर में काफी वुडन वर्क किया हुआ है घर का एक-एक कोना दोनों ने बहुत प्यार से सजाया है