1 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है इस दिन रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर दस्तक दे रही है इसे बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का भी सिलसिला शुरू हो चुका है sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सैम बहादुर के कुल 18,861 टिकट बिके हैं फिल्म ने रिलीज से पहले 64.13 लाख की कुल कमाई कर ली है वहीं एनिमल की रिलीज से पहले 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं नेशनल चेन्स में फिल्म ने 3.85 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है यानि एडवांस बुकिग में सैम बहादुर रणबीर की एनिमल से काफी पीछे हैं देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद एनिमल के आगे सैम बहादुर कितना कमा पाती है