जब विद्या बालन की कजिन ने शादीशुदा बॉयफ्रेंड से की शादी

विद्या बालन की कजिन प्रियामणि साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं

एक्ट्रेस द फैमिली मैन वेब सीरीज में मनोज वाजपयी की पत्नी के किरदार में दिखी थीं

एक्टिंग के साथ-साथ प्रियामणि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं

प्रियामण‍ि ने साल 2017 में ऑर्गेनाइजर मुस्‍तफा राज संग शादी रचाई थी

मुस्तफा राज पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक्स वाइफ ने इस शादी पर सवाल खड़ा किया था

एक्स वाइफ आयशा ने शादी को अमान्य बताते हुए कहा था कि वो अभी भी उनकी पत्नी हैं

वहीं मुस्तफा राज ने आयशा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वो पैसों के लिए ऐसा कर रही है

प्रियामणि और मुस्तफा की मुलाकात एक IPL मैच के दौरान हुई थी और यहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई थी

मुस्तफा ने एक डांस रियलिटी शो में घुटने पर बैठ प्रियामणि को प्रपोज किया था