विद्या बालन कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं. उनके स्टाइल को लोग आसानी से फाॅलो कर लेते हैं. विद्या को पार्लर जाना पसंद नहीं है. आइए जानें उनकी कुछ खास ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में. मेकअप और फैशन में नहीं करती एक्सपेरिमेंट्स. डायट को संतुलित और सिंपल रखना पसंद करती हैं विद्या. विद्या मॉइश्चराइजिंग का खास ख्याल रखती हैं. विद्या को नारियल पानी पीना बहुत पसंद है. विद्या सोने से पहले जरूर हटाती हैं मेकअप. विद्या बिजी शेड्यूल में भी पूरी करती हैं नींद.