फिल्म फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विद्युत जामवाल एक्शन हीरो के नाम से जानते जाते हैं
इसके अलावा वो हाई पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विद्युत जामवाल की कुल संपत्ति 43 करोड़ की हैं
विद्युत जामवाल एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ चार्ज करते हैं
वहीं 35 से 40 लाख रुपये प्रति एंडोर्समेंट वसूलते हैं
विद्युत की कमाई का जरिया फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट है
विद्युत की महीने के 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं
वहीं सालाना 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई विद्युत कर लेते हैं
विद्युत जामवाल के पास एक से बढ़कर एक कार कलेक्शन है
जिसमें जगुआर एक्सएफ,लग्जरी बाइक ट्रायम्फ रॉकेट 3 और भी कार शामिल है