पद्मा खन्ना रामायण में कैकेयी की भूमिका में नजर आई थीं लेकिन अब एक्ट्रेस चकाचौंध की इंडस्ट्री से दूर इंडियानिका डांस एकेडमी चलाती हैं अपराजिता भूषण ने रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाया था लेकिन अब एक्ट्रेस चकाचौंध की दुनिया से दूर लेखन का काम करती हैं इस लिस्ट में एक्टर असलम खान का भी नाम शामिल है असलम ने मुंबई छोड़ दिया है और झांसी में मार्केटिंग का काम करते हैं राजशेखर उपाध्याय ने रामायण में जामवंत का किरदार निभाया था लेकिन अब राजशेखर मुंबई से दूर यूपी के भदोही में रहते हैं विजय कविश को रामायण में शिव का किरदार निभाते देखा गया था फिलहाल वो लंबे समय से किसी सीरियल या फिल्म में नजर नहीं आए हैं