विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु में हुआ था उन्होंने बचपन में कई नौकरियां की दुबई में रहते हुए उन्होंने ऑनलाइन जेस्सी से मुलाकात की दोनों ने चैटिंग करते करते प्यार कर लिया विजय ने परिवार के खिलाफ जाकर जेस्सी से शादी कर ली कहते हैं कि सगाई वाले दिन ही विजय और जेस्सी ने पहली बार एक दूसरे को देखा था विजय ने बैकग्राउंड एक्टर से अपने करियर की शुरुआत की उन्हें कई सालों के स्ट्रगल के बाद फिल्मों में काम मिला उनकी फिल्में हिट रहीं और उन्हें पहचान मिली आज वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में से एक हैं