विजय वर्मा एक इंडियन फिल्म एक्टर हैं

जो खासतौर पर हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं

एक्टर विजय फिल्मों के अलावा वेब सीरिज में भी काम करते हैं

विजय की डेब्यू फिल्म चित्तगोंग है जो साल 2012 में रिलीज हुई थी

इनका जन्म 29 मार्च 1986 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था

विजय वर्मा काफी पढ़े लिखे हैं

इनकी स्कूलिंग हैदराबाद से ही हुई है

विजय ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से B.Com किया है

इसके बाद वे घर छोड़ कर पुणे चले गए और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एडमिशन में लिया

यहां रह कर विजय ने एक्टिंग की डिग्री हासिल की