विजयदशमी 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार के दिन पड़ रही है.



दशमी तिथि 23 अक्टूबर, सोमवार शाम 5:44 मिनट पर शुरु हो जाएगी.



24 अक्टूबर , मंगलवार को दोपहर 3:14 मिनट तक दशमी तिथि रहेगी.



इसलिए उदया तिथि होने की वजह से 24 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी.



दशहरे वाले दिन शस्त्र पूजा की जाती है.



इस दिन शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में करना फलदायी होता है.



24 अक्टूबर को विजय मुहूर्त दोपहर 01: 46 मिनट से लेकर दोपहर 02:31 मिनट तक रहेगा.



इस दिन अभिजीत मुहूर्त या उस दिन का शुभ समय 11 : 30 मिनट से दोपहर 12 :15 मिनट तक है.