विक्रम चटवाल और प्रिया सचदेव की शादी एक रॉयल वेडिंग हुई थी

साल 2006 में उदयपुर के जगमिंदर पैलेस में विक्रम-प्रिया की शादी हुई

शादी के 5 साल बाद ही प्रिया और विक्रम का तलाक हो गया था

लेकिन, इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं

प्रिया-विक्रम की शादी करीब 10 दिनों तक चली

10 दिन के शादी सेलिब्रेशन में करीब 20 मिलियन खर्च हुए

इस शादी में 26 देशों के करीब 600 मेहमानों ने शिरकत की

शादी में उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे थे

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी शादी में आए थे

विक्रम के पिता अमेरिका के हेम्पशायर होटल्स एंड रिसॉर्टस के मालिक हैं