एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं

कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली है्ं

हाल ही में कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी

अब एक्टर की वाइफ ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते तस्वीर शेयर की है

शीतल समुद्र किनारे खड़े हुए अपने बेबी बंप को हाथों से पकड़े हुए नजर आईं

इस दौरान शीतल ने पाउडर ब्लू कलर की फ्लोई ड्रेस पहनी है

तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर की वाइफ ने लिखा- मम्मा इन मेकिंग

विक्रांत और शीतल एएलटी बालाजी के शो में मिले थे

वहीं दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई

साल 2022 में 19 फरवरी को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया