जानें एक्ट्रेस विनाली भटनागर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें
विनाली भटनागर का जन्म 20 अप्रैल 1996 को भोपाल में हुआ था
विनाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से की है
विनाली ने अपना ग्रेजुएशन यूके के लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से किया है
हायर एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने फैशन मैनेजमेंट में ही मास्टर की डिग्री हासिल की है
विनाली को फैशन की दुनिया में बचपन से ही लगाव था
उन्होंने साल 2017 में फेमिना मिस छत्तीसगढ़ ब्यूटी पेजेंट का ताज अपने नाम किया है
इसके अलावा साल 2017 में ही वो फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की विनर भी रह चुकी हैं
मॉडलिंग के अलावा विनाली ने कई टीवी एड्स में भी काम किया
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म किसी का भाई किसी की जान से की है