विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं
अभी हाल ही में इस कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया
विराट-अनुष्का दोनों ही कूल लुक में नजर आए
फैंस को विराट-अनुष्का का ये कूल लुक बेहद पसंद आ रहा हैं
विराट-अनुष्का दोनों ने ही अपने लुक को एक जैसा रखा है
दोनों ने कैप, शूज, जैकेट और डेनिम एक जैसे कैरी की है लेकिन कलर अलग है
बात करें लुक की तो अनुष्का का लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं
वहीं विराट कोहली भी केजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं
अनुष्का ने पिच क्रीम कलर का जैकेट और जीन्स के साथ सेम कलर कैप कैरी की हुई हैं
विराट ने भी सेम कलर जैकेट और जीन्स के साथ ब्लैक टीशर्ट और कैप कैरी की हुई हैं
दोनों ने व्हाइट शूज और बैग कैरी किए हुए हैं
एयरपोर्ट पर ये कपल मास्क लगे हुए नजर आया हैं