आपने विषकन्याओं की कहानी तो सुनी होगी कहा जाता है कि प्राचीन समय में राजा-महाराजा के पास विषकन्याएं होती थी जिनका इस्तेमाल वो अपने दुश्मन को मारने के लिए करते थे दुश्मन का कोई भेद निकलवाने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता था विषकन्याएं एक तरह का 'ह्यूमन वेपन' हुआ करती थीं जिनको एक खास प्रक्रिया के तहत तैयार किया जाता था कहा जाता है कि राजा अनाथ और गरीब बच्चियों को विषकन्या बनाते थे इन विषकन्याओं को प्रक्रिया के तरह जहरीला बनाया जाता था हालांकि, विषकन्याओं को लेकर कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है कुछ साहित्य और लोक कथाओं में इनका जिक्र है