इटली के राजवंश का इतिहास बेहद रोचक रहा है महज 19 साल की मॉडल विट्टोरिया क्रिस्टिना यहां की रानी बनने वाली है पहली बार यहां पुरुषों का शासन समाप्त हो जाएगा इसे बड़े बदलाव के तौर पर भी देखा जा रहा है विट्टोरिया क्रिस्टिना का जन्म साल 2003 में स्विटजरलैंड के जेनेवा में हुआ था प्रिंस इमानुएल और क्लोटिल्ड कौरौ की वह सबसे बड़ी संतान हैं वह मॉडलिंग और एक्टिंग भी करती हैं साल 2007 की फ्रेंच फिल्म ला वी एन रोज में वह नजर आ चुकी हैं सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं विट्टोरिया क्रिस्टिना को लेकर अब हर तरफ चर्चा है.