विवेक ने कई बार ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है हाल ही में anas boukhash की पॉडकास्ट में दोबारा ब्रेकअप के बारे में बात की हालांकि वीडियो में विवेक ने ऐश का नाम न लेकर उसे सिंपल ब्रेकअप कहा है विवेक ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो बिलकुल अलग इंसान बन गए थे ईगो बूस्ट के लिए वे कैजुअल रेलशनशिप्स करने लगे थे गोवा में एक इंटरनेशनल मॉडल के साथ भी उनका अफेयर था उन्होंने उसके साथ रात भर पार्टी की और सो गए अगली सुबह उठे तो उनको उसका नाम तक याद नहीं आया खालीपन और अकेले होने के एहसास में उनको ये सब गलत लगने लगा और उन्होंने उसी समय ये सब छोड़ जिंदगी संवारने का फैसला किया