ऐश्वर्या राय संग दोस्ती निभाने के चक्कर में विवेक ओबेरॉय ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी

ये वो वक्त था जब ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय के बीच रिश्ता बढ़ रहा था

वहीं दूसरी तरफ सलमान खान का खून जल रहा था

सलमान ने विवेक को समझाने के लिए जब फोन कॉल किया तो विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली

बस इसी चक्कर में विवेक ओबेरॉय का करियर खराब हो गया

विवेक को नया काम मिलना बंद हो गया जो काम पास था उसे वापस लिया जाने लगा

विवेक को बाद में एहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई थी वहीं ऐश्वर्या ने भी विवेक से किनारा कर लिया था

बाद में विवेक ने सलमान से माफी मांगने का फैसला लिया लेकिन सलमान तो बेहद नाराज थे

ऐसे में विवेक सलमान खान की मॉम सलमा खान के पास पहुंच गए

सलमान की मॉम जब अस्पताल में थीं तो विवेक उनसे मिलने पहुंचे थे

उस वक्त विवेक ने सलमा आंटी से भी माफी मांगी थी

विवेक ने फराह खान के शो में बताया था सलमा आंटी का मेरे प्रति व्यवहार नहीं बदला था

Vivek ने कहा था उन्होंने मुझसे बहुत प्यार से बात की थी