मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली से छा गई थीं पर अंडरवर्ल्ड संग नाम जुड़ने पर अचानक उन्हें काम मिलना बंद हो गया शाइनी आहुजा पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था 7 साल की जेल के बाद एक्टर का करियर खत्म हो गया फरदीन खान का नाम ड्रग्स और कोकेन के मामले में सामने आया था कास्टिंग काउच के मामले में शक्ति कपूर का नाम सामने आया था सुशांत सिंह राजपूर की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम ड्रग्स मामले में आया था इसका असर उनके करियर पर पड़ा रिया को फिल्में मिलनी कम हो गई थीं टीवी की गोपी बहू अपने दोस्तों के साथ हुक्का बार गई थीं जहां पुलिस की रेड पड़ गई इस मामले में जब उनका नाम सामने आया तो उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ सुकेश संग जैकलीन का नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा दोनों की प्राइवेट तस्वीरें सामने आने पर जैकलीन के करियर पर असर पड़ा विवेक ओबेरॉय ने तो सलमान खान से पंगा ले लिया था सलमान के खिलाफ आवाज उठाने पर उनका करियर ठप्प हो गया था