क्या है ज्वालामुखी विस्फोट का ब्लू मून कनेक्शन



ब्लू मून शब्द 1883 में हुए ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से किया गया इस्तेमाल



बीबीसी के मुताबिक, ये विस्फोट इंडोनेशियाई द्वीप क्राकातोआ में हुआ



इस विस्फोट को भीषण ज्वालामुखी विस्फोट में गिना जाता है



कुछ खबरों के मुताबिक, ये बेहद डरावना था धमाका



धमाके की आवाज पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के शहर तक सुनी गई



विस्फोट के बाद वायुमंडल में फैल गई थी राख ही राख



जिसके बाद राख भरी रातों में चांद नीला आया नजर



इसके बाद ही इस टर्म की हुई शुरुआत



इस टर्म को ही कहा गया ब्लू मून