राजस्थान में विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू हो गया है वोटिंग के समय उंगली पर स्याही लगाई जाती है इससे सुनिश्चित किया जाता है कि एक वोटर एक से ज्यादा बार वोट न करे निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया के दिशा-निर्देश तय किए हैं वोटर्स के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है तर्जनी उंगली न होने पर बाएं हाथ की किसी और उंगली पर स्याही लगाई जाती है बाया हाथ नहीं होने पर दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है यदि मतदाता के दोनों हाथों में कोई उंगलियां नहीं हैं तो दोनों हाथ के किसी हिस्से पर भी स्याही लगाई जा सकती है यदि दोनों ही हाथ नहीं है तो पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई जाती है