शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं
हर कोई एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश और पतला दिखना चाहता है
आप भी एक्ट्रेस की तरह डाइट फॉलो कर स्लिम और पतली कमर पा सकते हैं
वह अपने दिन की शुरुआत 1 गिलास आंवला जूस और 1 प्लेट पपीते के साथ करती हैं
आधे घंटे बाद शिल्पा 2 अंडे खाती हैं, फिर चाहें वह ऑमलेट हो, उबला अंडा या फिर स्क्रैम्ब्लड एग
इसके साथ ही वह रोजाना 1 गिलास ताजा नारियल पानी पीती हैं
शिल्पा दिन के खाने में ब्राउन राइस या क्नीवा की 2 रोटियां, दाल, फिश, एक हरी सब्जी और अंडा भुर्जी खाती हैं
लंच के 1 या 2 घंटे बाद शिल्पा स्लिम दही से बनी छाछ पीना पसंद करती हैं
शाम के वक्त शिल्पा ब्राउन शुगर से तैयार चाय, अखरोट, काजू और चीज स्लाइस का सेवन करती हैं
रात में शिल्पा लेट्स के पत्तों से तैयार सलाद के साथ कभी साल्मन स्टीक और सार सूप भी पीती हैं