जीभ में कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के संकेत भी छिपे हो सकते हैं

जीभ का रंग आपकी सेहत का हाल बता सकता है

चलिए जानते हैं कि जीभ में बदलाव से किन-किन बीमारियों के संकेत मिल सकते हैं

जीभ का रंग काला एंटासिड टैबलेट के सेवन के बाद होता है

डायबिटीज के कुछ मरीजों में जीभ का रंग काला होना समस्या बन सकता है

अगर एंटासिड के बिना ही जीभ का रंग काला है तो डॉक्टर से संपर्क करें

जीभ का रंग लाल होना चिंताजनक हो सकता है

जीभ सुर्ख लाल होने का मतलब कावासाकी बीमारी भी हो सकती है

बच्चों में कावासाकी बीमारी ज्यादा होती है

जीभ पर सफेद दाग कोटिंग ल्यूकोप्लाकिया की वजह से भी हो सकता है