अपनी ऐतिहासिक इमारतों की वजह से देश की राजधानी दिल्ली दुनियाभर में मशहूर है इन इमारतों का इतिहास भी अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है इन्हीं इमारतों में से एक है दिल्ली की ऐतिहासिक लाल किला इसको बनने में 10 साल का समय लगा था ये तो सभी जानते हैं कि लाल किले का रंग लाल है लेकिन इसका रंग कभी सफेद हुआ करता था इतिहास में कई जगह इसका जिक्र मिलता है कि लाल किले का रंग सफेद हुआ करता था एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐतिहासिक इमारत के कुछ हिस्से चूने के पत्थर से बने थे जब इसमें लगे सफेद रंग के पत्थर खराब होने लगे थे तो अंग्रेजों ने इसे लाल रंग से रंग दिया था वहीं इस लाल किले का पुराना नाम किला-ए-मुबारक था बाद में इसका नाम लाल किला कर दिया गया था