ब्रह्मांड में कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में अबतक लोग अंजान हैं

ऐसी ही एक खोज सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि

सौरमंडल में एक ऐसे ग्रह है जहां पानी की नहीं, बल्कि रेत की बारिश होती है

आइए आपको बताते हैं इस अनोखे ग्रह के बारे में

इस ग्रह का नाम WASP-107b है

यह पृथ्वी से लगभग 200 प्रकाश वर्ष दूर है

इस ग्रह की खोज की घोषणा 2017 में की गई थी

पहले इसे नेपच्यून जैसा एक एक्सोप्लैनेट बताया जा रहा था

कभी कभी इसकी तुलना धूमकेतु से भी की जाती है.