लखनऊ नगर निगम ने शहर के सिनेमाघरों पर अधिक कर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है



फिलहाल प्रति शो 25 रुपये नगर निगम टैक्स वसूला जाता है



निगम ने इसे बढ़ाकर करीब 100 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है



बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल पर टैक्स की समीक्षा कई सालों से नहीं की गई थी



लखनऊ शहर में रोजाना करीब 350 शो चलते हैं



अगर टैक्स की दरें बढ़ाई गईं तो एलएमसी चार गुना अधिक राजस्व अर्जित करेगी



इससे पहले साल 2018 में भी सिनेमाघरों में शो पर टैक्स बढ़ाए जाने का प्रावधान लाया गया था



जिसे प्रति शो 25 रुपये से सीधे 600 रुपए कर दिया गया था



फिलहाल विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका



टैक्स दरों में वृद्धि होने से सिनेमाघरों के टिकट के दाम बढ़ जाएंगे, जो सीधे तौर पर ग्राहकों को परेशान करेंगे