बाजार में हर खाने पीने की चीज पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है

पानी की बोतल पर लिखी डेट का क्या मतलब होता है?

एक रिपोर्ट के अनुसार, पानी कभी खराब नहीं होता है

एक्‍सपायरी डेट पानी नहीं बल्कि बोतल की प्‍लास्टिक के लिए होता है

ज्यादातर बोतलों को बनाने में खतरनाक BPA रसायन उपयोग होता है

एक तय समय के बाद प्‍लास्टिक पानी में घुलना शुरू हो जाती है

पानी के स्‍वाद पर असर पड़ सकता है

इसमें गंध भी हो सकती है

अमूमन, मैन्यूफैक्चरिंग डेट से 2 साल तक की एक्सपायरी डेट होती है

पानी को एक्सपायरी डेट के अंदर पीना बेहतर माना जाता है