दुनिया में बहुत सारे कुंड, नदी, नहरें हैं कई जल कुंड अपनी विशेष कहानी के कारण प्रसिद्ध है कोई जल कुंड अपने श्राप के लिए प्रसिद्ध है कोई भविष्य में आने वाली आपदा के संकेत देने के लिए एक ऐसा कुंड भी है जिसका पानी ताली बजाने से लहराने लगता है ये कुंड झारखंड के बोकारो जिल में स्थित है इस कुंड का पानी ताली बजाने से खूद ही ऊपर उठने लगता है लोगों की मानें तो पानी ऐसा लगता है कि जैसे उबल रहा है इस कुंड को लोग दलाही कुंड के नाम से जानते हैं यह कुंड चारों तरफ से कंक्रीट की दीवारों से घिरा हुआ है