पानी एक ऐसा तरल पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता है

फिर पानी के बोतल पर एक्सपायरी डेट क्यों लिखी जाती है

क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है?

दरअसल, बोतल पर लिखा एक्सपायरी डेट पानी के लिए नहीं होता है

बोतल पर लिखी एक्‍सपायरी डेट का कनेक्‍शन प्‍लास्टिक से होता है

पानी स्‍टोर करने के लिए इन प्‍लास्टिक की बोतलों का इस्‍तेमाल किया जाता है

एक तय समय के बाद प्‍लास्टिक पानी में घुलना शुरू हो जाती है

इसलिए पानी के स्‍वाद पर असर पड़ सकता है और इसमें गंध भी हो सकती है

बोतलों पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट से 2 साल तक की एक्सपायरी डेट लिखी रहती है

पानी को इसी तारीख के अंदर इस्‍तेमाल करना बेहतर माना जाता है.