पानी की टंकी को आपने कई बार देखा होगा लेकिन इस टंकी में जो लाइन बनी होती है, इसकी वजह क्या है? पानी की टंकी में लाइन एक डिजाइन का हिस्सा होता है ये डिजाइन भी कुछ खास सोच समझकर बनाई जाती है इस डिजाइन के हिसाब से ही पानी को सिक्योर रखने में मदद मिलती है पानी के टैंक में बनाई गई ये लाइनें मजबूती देने का काम करती है हर मौसम में पानी के टैंक को टिकाऊ बनाने का काम करती है गर्मी के मौसम में प्लास्टिक की टंकी के फैलने का खतरा रहता है इस दौरान ये लाइनें इसे मजबूती देने का काम करती हैं उस जगह मजबूत रहने से प्लास्टिक का टैंक फैलकर आगे नहीं बढ़ता है.