अगर आप घर पर वैक्स कर रही हैं तो इन गलतियों को ना दोहराएं एक्सफोलिएशन स्किप करना गंदी या तैलीय त्वचा पर वैक्स लगाना गलत वैक्स टेंपरेचर का उपयोग करना वैक्स स्ट्रिप को गलत दिशा में खींचना एक ही जगह पर बार-बार वैक्सिंग करना नियमित वैक्सिंग शेड्यूल नहीं बनाए रखना वैक्सिंग सेशन के बीच बहुत लंबा गैप करने से बाल लंबे हो जाते हैं जिससे ये प्रोसेस बहुत दर्दनाक हो जाता है ऐसे में आप हर मंथ वैक्सिंग शेड्यूल बनाएं