हर घर में फ्रिज होना आम बात हो गई है

लेकिन इसके साथ ही इसकी सफाई भी बहुत जरूरी है

खासकर त्योहार आते ही लोगों के घरों में सफाई शुरू हो जाती है

ऐसे में डीप क्लीनिंग के ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे

फ्रिज की सफाई करने से पहले इसे पावर ऑफ करना ना भूलें

इसके अंदर जितनी भी खाने की चीजें हो उन्हें बाहर रख लें

ब्लीच के इस्तेमाल से फ्रिज की बैक्टीरिया जड़ से खत्म हो जाते हैं

सफाई के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

नींबू से फ्रिज की बदबू भी दूर हो जाती है और नी जैसी चमक आती है

टूथपेस्ट से फ्रिज के दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं.