इंडोर पॉल्यूशन को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके घर में रखें इंडोर प्लांट्स ये प्लांट्स घर में सजावट के साथ- साथ हवा में भी बदलाव लाता है घर में पाम, स्नेक का पौधा और मनी प्लांट जैसे प्लांट्स लगाएं घर के अंदर स्मोकिंग ना करें मॉर्टिन जैसी जहरीली गैस वाली कॉयल को भी जलाने से बचें फ्रिज, एसी जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाते रहें ये हानिकारक गैसों को रिलीज करते हैं घर में डस्टिंग का रूटीन हिस्सा बनाएं घर में कीटनाशकों का इस्तेमाल भी कम करें.