नवरात्री के 9 दिन इन रंगों के कपड़ें पहनने का बेहद महत्व है नवरात्रि का पहला दिन शैलपुत्री का होता है, इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने का महत्व है दूसरा दिन ब्रह्मचारिणी का होता है, इस दिन हरा रंग पहनना चाहिए तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए पहनें, माधुरी की ग्रे साड़ी चौथे दिन पहने श्रद्धा का औरेंज लहंगा,मां कूष्माण्डा को बेहद पसंद है यह रंग नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता का होता है, इस दिन जैकलिन की तरह आप भी पहने सफेद साड़ी छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा में अंकिता की रेड साड़ी को जरुर ट्राई करें नवरात्रि के 7वें दिन कालरात्रि की पूजा के लिए पहने अंकिता की ये ब्लू साड़ी नवरात्र का आठवां दिन महागौरी का होता है, इस दिन गुलाबी रंग जरुर पहनना चाहिए बैंगनी रंग मां सिद्धिदात्री को काफी पसंद है, नौवें दिन आप भी पहने आलिया की ये साड़ी